डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Flood in Jalandhar Punjab News Update- जालंधर में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है। खुद डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल बाढ़ संभावित इलाके का दौरा कर रहे हैं। साथ ही अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है। डीसी ने कहा है कि लगातार बारिश के कारण दरिया किनारे गांव पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी।
जालंधर (Jalandhar) के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) ने कहा कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन सतलुज दरिया के किनारे बाढ़ संभावित क्षेत्रों की स्थिति पर 24 घंटे नज़र रख रहा है और जिला प्रशासन बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
दरिया का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे
डिप्टी कमिश्नर (Himanshu Aggarwal IAS) ने कहा कि लोगों को घबराने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है, क्योंकि दरिया का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। डा.अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए है कि वे स्वयं फील्ड में जाकर स्थिति का जायजा लें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर समय रहते काबू पाया जा सके।

उन्होंने कहा कि यदि नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो प्रशासन बिना किसी देरी के राहत कार्य करने के लिए पर्याप्त प्रबंधों और तैयारियों से लैस है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास पर्याप्त संख्या में रेत की बोरियां, आवश्यक मशीनरी और बचाव दल तैयार है। सुरक्षित स्थानों की भी पहचान कर ली गई है, जहां जरूरत पड़ने पर लोगों को पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने जिला स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम तैयार किया है, जिसका टेलीफोन नंबर 0181-2224417 है। इसी प्रकार, सब-डिवीजन स्तर पर भी बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। सब-डिवीजन फिल्लौर के बाढ़ कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 01826-224117, नकोदर का 01821-500335, शाहकोट का 01821-260894 और आदमपुर में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 0181-2980090 है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और उनकी सुरक्षा व सहायता सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उधर, डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर एस.डी.एम. नकोदर लाल विश्वास बैंस, एस.डी.एम. शाहकोट शुभी आंगरा और एस.डी.एम. फिल्लौर परलीन कौर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में दरिया के साथ लगते बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे है।






