Jalandhar News: जालंधर के रेडियो कालोनी में पिछले 18 घंटे से बिजली ठप, पेयजल को भी तरसे लोग

Daily Samvad
2 Min Read
Electricity

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Power supply Cut in Jalandhar- जालंधर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बीच बिजली ने लोगों को खूब परेशान किया है। कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां पिछले 12 घंटे से अभी भी बिजली नहीं आई है। हालत यह है कि लोग शिकायत नंबर पर फोन करते हैं, लेकिन उसे रिसीव करने वाला कोई मुलाजिम ही नहीं, लोग दफ्तर शिकायत के लिए पहुंचते हैं तो वहां भी कोई मुलाजिम नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

जालंधर (Jalandhar) के कूल रोड (Cool Road) पर स्थित रेडियो कालोनी (Radio Colony) में करीब 18 घंटे से बिजली गुल है। कालोनी के लोगों ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे बिजली गई है, लेकिन मंगलवार शाम 7 बजे तक बिजली नहीं आई। कालोनी के लोगों ने 1912 पर कई बार शिकायत की। यही नहीं, स्थानीय शिकायत नंबरों पर भी शिकायत की, लेकिन अभी तक बिजली सप्लाई नहीं शुरू हो सकी।

powercomm
Electricity

18 घंटे से बिजली बंद

रेडियो कालोनी के सुनील के मुताबिक पिछले 18 घंटे से बिजली न होने के कारण पीने वाले पानी की तंगी हो गई है। सुनील ने बताया कि रात से सैकड़ों बार फोन किया गया, लेकिन कोई भी मुलाजिम मौके पर नहीं आया और न ही बिजली सप्लाई चालू की गई। इसे लेकर कालोनी के लोगों ने चिल्ड्रिन पार्क स्थित बिजली दफ्तर भी गए, लेकिन वहां कोई भी मुलाजिम नहीं मिला।

शहर के कई इलाके अंधेरे में

इसी तरह शहर के सूर्या एंक्लेव समेत कई कालोनियों में कई घंटे बिजली कट लग रहा है। लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन बिजली मुलाजिम फोन नहीं उठा रहे हैं। लोग बिजली दफ्तर जा रहे हैं, लेकिन वहां शिकायत सुनने के लिए कोई मुलाजिम ही नहीं है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *