डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में कल यानि 27 अगस्त को मांस, मछली और अंडे की दुकानें/रेहड़ी, मांसाहारी होटल/ढाबे और अहाते बंद रखने एक आदेश जारी किए गए है।
जैन धर्म का संवत्सरी महापर्व
दरअसल जैन धर्म का संवत्सरी महापर्व 20 से 27 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इन दिनों में किसी भी प्रकार की हिंसा करना अत्यंत अशुभ माना जाता है। जिसके चलते पंजाब (Punjab) के जिला संगरूर (Sangrur) में मांस, मछली और अंडे की दुकानें बंद रखने का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
संगरूर के जिला मजिस्ट्रेट राहुल चाबा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 27 अगस्त (बुधवार) को संगरूर जिले में मांस, मछली और अंडे की दुकानें/रेहड़ी, मांसाहारी होटल/ढाबे और अहाते बंद रखने के आदेश जारी किए है।









