Punjab News: पंजाब पुलिस ने NDRF, SDRF और सेना के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव कार्य किए तेज

Daily Samvad
3 Min Read
Police

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: जल स्रोत क्षेत्रों में भारी वर्षा के चलते सतलुज, ब्यास, रावी और उज्ह नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों के साथ मिलकर राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और निकासी कार्यों को तेज कर दिया है।

Flood Alert In Punjab
Flood In Punjab

बाढ़ की स्थिति की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे

बाढ़ से प्रभावित जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, कपूरथला, तरनतारन, फाज़िल्का और फिरोज़पुर शामिल हैं। स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला, जो राज्य में बाढ़ की स्थिति की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों के एसएसपी को फील्ड में रहकर अपने-अपने जिलों की स्थिति की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

उन्होंने बताया कि सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और एसएसपी व्यक्तिगत रूप से राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हाल ही में पठानकोट में बाढ़ में फंसे कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया।

381 स्थानों पर छापेमारी की

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि बाढ़ से संबंधित किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी पंजाब पुलिस फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान, पुलिस टीमों ने नशा-विरोधी अपने घेराबंदी और तलाशी अभियान को 178वें दिन भी जारी रखते हुए आज 381 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत पूरे राज्य में 53 एफआईआर दर्ज कर 78 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 630 ग्राम हेरोइन, 71 किलो भुक्की, 659 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 1120 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।

420 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की

उन्होंने बताया कि 78 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की और इस दिनभर चले ऑपरेशन में 420 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।

स्पेशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब से नशा उन्मूलन के लिए तीन-पक्षीय रणनीति – इन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) लागू की है और पंजाब पुलिस ने ‘डी-एडिक्शन’ पहल के अंतर्गत आज 44 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए राज़ी किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *