डेली संवाद, नई दिल्ली। Mosquito Train: नगर निगम (Municipal Corporation) ने बरसात के मौसम में पनपने वाले मच्छरों से निपटने के लिए एक अनोखी ट्रेन की शुरुआत की है। ये ट्रेन मछरों को मारने का काम करेगी।
मच्छरों से निपटने के लिए ट्रेन की शुरुआत
दरअसल दिल्ली (Delhi) नगर निगम ने बरसात के मौसम में पनपने वाले मच्छरों से निपटने के लिए एक अनोखी ट्रेन शुरू की है। एमसीडी ने उत्तर रेलवे के साथ मिलकर एक खास तरह की ट्रेन शुरू की है, जो मच्छरों को मार डालेगी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
इससे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को खत्म करने में मदद मिलेगी। मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए, दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ‘मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन’ का शुभारंभ किया।
रेलवे वैगन पर विशेष ट्रक
महापौर राजा इकबाल सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के रेलवे वैगन पर एक विशेष ट्रक लगा है, जिसमें रेलवे पटरियों पर लार्वा-रोधी रसायन छिड़कने के लिए एक पावर स्प्रेयर लगा है। यह स्प्रेयर पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर के दायरे में रसायनों का छिड़काव करेगा।






