डेली संवाद, पंजाब। Kartarpur Sahib Flood: पंजाब (Punjab) में बारिश के कारण और डैमों से छोड़े जा रहे पानी से 7 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में रावी नदी के बढ़ते जलस्तर से ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा और करतारपुर कॉरिडोर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
गुरुद्वारे का मध्य भाग पूरी तरह से जलमग्न
पोंग बांध (Pong Dam) से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे पूरा परिसर लगभग 10 फीट पानी में डूब गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों से पता चला कि गुरुद्वारे का मध्य भाग पूरी तरह से जलमग्न हो गया था।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जानकारी मुताबिक पाकिस्तान में रावी नदी में पानी छोड़े जाने के कारण गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर (Gurudwara Kartarpur Sahib) का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ में डूब गया है। बताया जा रहा है कि दरबार साहिब की चार सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं और जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।






