Punjab News: महाराजा रणजीत सिंह प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के 15 कैडेटों ने SSB इंटरव्यू किए पास

Daily Samvad
2 Min Read
Cadets of Maharaja Ranjit Singh Preparatory Institute cleared SSB interviews

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य का मान बढ़ाते हुए मोहाली स्थित महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के 15 कैडेटों ने दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA)-155 और टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES)-54 कोर्सों के लिए सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू पास कर लिया है। पहली बार इस संस्थान के 15 कैडेटों ने एक साथ SSB क्लियर की है।

15 कैडेटों ने एक साथ SSB क्लियर की

वर्तमान में इन उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट चल रहा है और वे मेरिट सूची की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अभी भी कुछ कैडेटों को TES-54 के लिए SSB देनी है। SSB पास करने वाले कैडेटों और प्रशिक्षुओं में गुरकीरत सिंह, परमदीप सिंह, अपारदीप सिंह साहनी, अभय प्रताप सिंह ढिल्लों, विश्वरूप सिंह ग्रेवाल, अगमजीत सिंह विरक, रेहान यादव, हेमंत शर्मा, भास्कर जैन, सुखप्रीत सिंह, निमित अमर, शौर्य वर्धन और आकाश सिंह कुशवाहा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

कैडेट गुरनूर सिंह ने TES कोर्स के लिए SSB पास की है, जबकि प्रिंस दूबे ने NDA और TES दोनों कोर्सों के लिए इंटरव्यू पास किया है। कैडेटों की सफलता पर बधाई देते हुए पंजाब के रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने उन्हें सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और प्रेरित किया कि वे मिसाल बनने वाले अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि पंजाब का गौरव बढ़ाएगी।

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने कैडेटों को बधाई दी

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त) ने सफल कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान सशस्त्र सेनाओं के लिए युवाओं को तैयार करने वाली प्रमुख संस्था बनने के लिए प्रतिबद्ध है और यह उपलब्धि इसके अथक प्रयासों का प्रमाण है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *