SRK And Deepika Padukone: किंग खान और दीपिका पादुकोण पर केस दर्ज, जाने क्या है मामला?

Daily Samvad
4 Min Read
FIR against Shah Rukh Khan, Deepika Padukone
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, भरतपुर। SRK And Deepika Padukone: राजस्थान के भरतपुर में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (SRK) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दोनों कलाकारों पर डिफेक्टिव व्हीकल्स की मार्केटिंग का आरोप है। दोनों ब्रांड एंबेसडर्स के साथ हुंडई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम, होल टाइम डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग और शोरूम के मालिकों का भी FIR में नाम है। भरतपुर के रहने वाले वकील कीर्ति सिंह की याचिका पर कोर्ट ने FIR के आदेश दिए हैं।

Deepika Padukone
Deepika Padukone

 

वकील का आरोप- कार ओवरटेक करते वक्त पिकअप नहीं लेती

शहर के मथुरा गेट थाने में दर्ज केस के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कीर्ति सिंह ने FIR में बताया- मैंने जून 2022 में एक कंपनी की कार 23 लाख 97 हजार 353 रुपए में खरीदी थी। यह कार मैंने मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कुंडली, सोनीपत (हरियाणा) से ली थी। वहीं HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कुम्हेर गेट भरतपुर से 10,03,699 रुपए का लोन कार के लिए लिया गया। बाकी की राशि कैश में पेमेंट की थी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

14 जून 2022 को कंपनी ने गाड़ी देकर उसकी बिलिंग फाइनल कर ली थी। सिंह का आरोप है कि हाईवे पर ओवरटेक करते वक्त कार पिकअप नहीं लेती। सिर्फ आरपीएम बढ़ता है। कार के ओडोमीटर में माल फंक्शन (खराबी) लिखा आने का साइन नजर आने लगता है।

6-7 महीने कार चलाने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आने शुरू हो गए। तेज चलने पर आवाज करने लगती और वाइब्रेट होने लगती थी। गाड़ी में इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर खराबी का साइन दिखाता है। इस वजह से कई बार एक्सीडेंट होते-होते बचा। जब इस समस्या को लेकर एजेंसी को बताया गया तो जवाब मिला कि कंपनी की इस कार का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, जो सही नहीं हो सकता है।

Kirti Singh started facing the problem of increasing RPM and not increasing speed while driving
Kirti Singh started facing the problem of increasing RPM and not increasing speed while driving

 

शोरूम ने दी अजीबो-गरीब सलाह – वकील

कीर्ति सिंह ने बताया कि कंपनी के लोगों ने उन्हें कहा- इस समस्या का एक ही उपाय है कि जब भी प्रॉब्लम आने लगे। आप गाड़ी को सेफ जोन में खड़ा कर करीब 1 घंटे तक 2000 आरपीएम की रेस पर खड़े-खडे़ कार को चलाकर रखें।

उसके बाद इंजन मैनेजमेंट सिस्टम माल फंक्शन का साइन आना बंद हो जाएगा। इसके बाद आप कार चला सकेंगे, दिक्कत नहीं आएगी। तब से वे ऐसे ही अपनी कार को चला रहे हैं। मगर अब यह समस्या बार-बार होने लगी है। ऐसे में उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

बॉलीवुड सितारे भी बराबर के आरोपी

कीर्ति सिंह ने बताया इस FIR में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के नाम भी शामिल हैं। कीर्ति सिंह ने FIR में बताया कि दोनों अभिनेता भी कंपनी के प्रतिनिधियों की तरह बराबर के आरोपी हैं। मथुरा गेट थाने के ASI राधा किशन ने बताया कि गाड़ी खराबी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। जांच जारी है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *