डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के वित्त मंत्री और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज विभिन्न आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स यूनियनों, ई.टी.टी.-टी.ई.टी. पास अध्यापक एसोसिएशन (जै सिंह वाला), ए.आई.ई. कॉन्ट्रैक्ट अध्यापक यूनियन, एसोसिएट प्री-प्राइमरी अध्यापक यूनियन, ऑल पंजाब डी.एस.टी./सी.टी.एस. कॉन्ट्रैक्ट इंस्ट्रक्टर यूनियन और बेरोजगार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
मंत्री के कार्यालय में हुई बैठक
पंजाब सिविल सचिवालय स्थित वित्त मंत्री (Harpal Singh Cheema) के कार्यालय में हुई इन बैठकों के दौरान, मंत्री ने यूनियन नेताओं की समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स यूनियनों के साथ बैठक में वित्त मंत्री चीमा ने यूनियन नेताओं से अपील की कि वे एक साझा कार्यक्रम तैयार करें, ताकि उनकी समस्याओं का ठोस हल निकाला जा सके।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
उन्होंने यूनियनों को शिक्षा विभाग में अपने तर्क और समर्थक दस्तावेज जमा कराने को भी कहा, ताकि अगली कार्यवाही शुरू की जा सके। इस दौरान उन्होंने ई.टी.टी.-टी.ई.टी. पास अध्यापक एसोसिएशन (जै सिंह वाला), ए.आई.ई. कॉन्ट्रैक्ट अध्यापक यूनियन और एसोसिएट प्री-प्राइमरी अध्यापक यूनियन की मांगें भी सुनीं और संबंधित शिक्षा विभागों को उनकी जायज़ मांगों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, ऑल पंजाब डी.एस.टी./सी.टी.एस. कॉन्ट्रैक्ट इंस्ट्रक्टर यूनियन और बेरोजगार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान मंत्री ने विभागों को उनकी जायज़ मांगों पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर्स यूनियनों की बैठक में बेरोजगार ड्रॉइंग मास्टर्स संघर्ष समिति के प्रधान संदीप सिंह, बी.एड. पी.एस.-टी.ई.टी. पास आर्ट्स एंड क्राफ्ट टीचर्स यूनियन के प्रधान रंजीत सिंह, आर्ट एंड क्राफ्ट टी.ई.टी. पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के प्रधान हरजिंदर सिंह और बेरोजगार पी.एस.-टी.ई.ਟੀ. पास आर्ट एंड क्राफ्ट संघर्ष यूनियन के प्रधान राकेश कुमार ने अपने-अपने पक्ष रखे।






