Mankirt Aulakh: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को धमकी देने वाला गिरफ्तार, इटली भाग रहा था

Muskan Dogra
2 Min Read
Arrested

डेली संवाद, चंडीगढ़। Mankirt Aulakh: पंजाब पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।

कई खुलासे होने की उम्मीद

आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया, वह विदेश भागने की फिराक में था। एसएसपी मोहाली हरमदीप सिंह हंस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पिछले कई वर्षों से इटली (Italy) में रह रहा था।

Singer Mankirt Aulakh
Singer Mankirt Aulakh

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

इस मामले में मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) की शिकायत पर पुलिस ने मटौर थाने में आईपीसी की धारा 318(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया था। अब आरोपी पुलिस हिरासत में है, जिसके साथ ही आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।

मनकीरत औलख को कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के ज़रिए धमकियाँ दी गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक विदेशी नंबर से मैसेज आया जिसमें गायक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। गायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *