डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने लाइसेंस घोटाले में निलंबित किए गए पूर्व विजिलेंस चीफ सुरिंदर पाल सिंह परमार को बहाल कर दिया है। बता दे कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने परमार को 25 अप्रैल 2025 को निलंबित कर दिया था।
आदेश रद्द
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब विजिलेंस सुरिंदर पाल सिंह परमार आईपीएस (एसपीएस:1997) के संबंध में जारी सस्पेंड करने के आदेश संख्या 02/15/2025-2एच1/824-831, दिनांक 25.04.2025 को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
नए आदेशों के अनुसार, सुरिंदर पाल सिंह परमार को पंजाब डीजीपी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और उसके बाद उनकी नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे। सरकारी जांच में यह खुलासा हुआ था कि कुछ लोगों ने अपने लिए ड्राइविंग लाइसेंस या लिखित परीक्षा में पास होने के लिए दूसरों को भेजा था।







