डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ करियर्स एंड कोर्सेज, मोहाली से संबंधित प्रकाशित ख़बरों का स्वतः संज्ञान (सुओ-मोटो) लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है।
डहर में तब्दील होता जा रहा
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन ने बताया कि अखबारों के माध्यम से उनके ध्यान में आया है कि मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब सरकार का डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ करियर्स एंड कोर्सेज खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
इस पर आयोग ने सुओ-मोटो कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक को 2 सितंबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है।






