डेली संवाद, काबुल। Bus Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यात्रियों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है।
25 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में सवारियों से बस पलट गई है जिसमें 25 लोगों की मौत और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना काबुल के अरघंडी इलाके में हुई है। जानकारी अनुसार यह बस दक्षिणी अफगानिस्तान के प्रांतों हेलमंद और कंधार से यात्रियों को लेकर काबुल आ रही थी। इस दौरान बस अरघंडी इलाके में अचानक पलट गई।
बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त
सरकारी प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने पुष्टि की कि हादसे का मुख्य कारण ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार था। बस में क्षमता से अधिक यात्री भी सवार थे। हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।






