Arvind Kejriwal: पीएम मोदी ने अमेरिकी कपास पर 11% टैक्स हटाकर किसानों को दिया बड़ा धोखा – अरविंद केजरीवाल

Daily Samvad
5 Min Read
Arvind Kejriwal AAP

डेली संवाद, नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संरक्षक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार को आड़े हाथों लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अमेरिका को कपास पर लगने वाली 11% इम्पोर्ट ड्यूटी हटाकर भारतीय किसानों के साथ धोखा किया है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में भारत को अमेरिका पर 100% टैरिफ लगाना चाहिए था। लेकिन PM नरेंद्र मोदी अमेरिकी सामानों को टैक्स फ्री कर रहे हैं। यह फैसला भारतीय किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देगा।’

Donald Trump
Donald Trump

ड्यूटी क्यों हटाई गई

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने पीठ पीछे, चोरी-चोरी कुछ ऐसे फैसले लिए, जो देश भर के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। 90-95% किसानों को पता ही नहीं कि क्या हो गया और जब ये फैसले सामने आएंगे, तो ढेरों किसान आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।”

उन्होंने कहा कि “अमेरिका से आने वाली कपास पर पहले 11% ड्यूटी लगती थी। केंद्र ने अमेरिका को इससे छूट दे दी है। अब 19 अगस्त से 30 सितंबर, यानी 40 दिनों तक अमेरिका से आने वाले कपास पर टैक्स नहीं लगेगा। इससे देश के बाजार में अमेरिकी कपास भारतीय कपास की तुलना में 15-20 रुपए प्रति किलो सस्ती हो जाएगी।’

सस्ते दामों पर अमेरिकी कपास खरीदेंगे

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि “30 सितंबर तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री सस्ते दामों पर अमेरिकी कपास खरीदेंगे। जब हमारा किसान अक्टूबर में मंडियों और बाजारों में अपनी कपास लेकर जाएगा, तो वह कौन खरीदेगा। क्योंकि टेक्सटाइल इंडस्ट्री की जरूरत तो पहले ही पूरी हो चुकी होगी।”

उन्होंने कहा कि “लोग कह रहे हैं कि अमेरिका में अडाणी का केस चल रहा है। अडाणी की गिरफ्तारी होने वाली है। अडाणी को बचाने के लिए PM देश को दांव पर लगा रहे हैं। अगर ऐसा है तो ये देश के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।”

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि “आम आदमी पार्टी 7 सितंबर को गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के चोटीला में किसानों के हक में सभा करेगी। सुरेंद्रनगर में गुजरात के सबसे ज्यादा कपास उगाने वाले किसान रहते हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों और किसान संगठनों को कहना चाहता हूं कि इन गरीब किसानों को बचाने के लिए हमें एक साथ खड़ा होना पड़ेगा।”

कोई भी देश भारत से नाराजगी नहीं चाहता

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अमेरिका ने यूरोपियन यूनियन से आने वाली कारों पर 25% टैरिफ लगाया। इसके बाद यूरोपियन यूनियन ने अमेरिकी बाइकों पर 50% टैरिफ लगाया। अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ लगाया तो चीन ने भी 125% टैरिफ लगाया। कनाडा ने 35% टैरिफ का जवाब 25% टैरिफ से दिया।’

‘जिन-जिन देशों की सरकार ने ट्रम्प के खिलाफ खड़े होकर डटकर, बहादुरी से जवाब दिया है, उन देशों के सामने ट्रम्प को झुकना पड़ा। ट्रम्प एक कायर, बुजदिल आदमी है। पता नहीं PM मोदी की क्या मजबूरी है कि वे भीगी बिल्ली बने हुए हैं।’

दिल्ली के पूर्व CM ने कहा, ‘हमारा देश दो तरफ से मार खा रहा है। एक तरफ ट्रम्प ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया। इससे हमारी घरेलू इंडस्ट्री बंद होने के कगार पर है। उनका सारा एक्सपोर्ट बंद हो गया है। दूसरी तरफ, PM मोदी अमेरिकी सामान पर टैरिफ खत्म कर रहे हैं। इससे अमेरिका का सारा माल हमारे बाजार में बिकेगा। हमारे किसान और व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे।’

US President Donald Trump
US President Donald Trump

केंद्र ने इम्पोर्ट ड्यूटी पर छूट देने की वजह बताई

केंद्र के मुताबिक, भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए कपास की उपलब्धता बढ़ाने के लिए, केंद्र सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक कपास पर इम्पोर्ट ड्यूटी में अस्थायी रूप से छूट दी थी। निर्यातकों को और अधिक समर्थन देने के लिए, केंद्र सरकार ने कपास पर इम्पोर्ट ड्यूटी छूट को 30 सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *