डेली संवाद, शिमला। Himachal Rainfall Landslide Alert LIVE: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मूसलाधार बारिश जारी है। प्रदेश के कुल्ली के डोभी में अचानक आई बाढ़ के कारण फंसे लगभग 130 लोगों को कुल्लू पुलिस (Kullu Police) और पतलीकूहल अग्निशमन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिसकर्मियों ने लोगों को पीठ पर बैठाकर नाला पार करवाया।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में यह घटना फोजल नाले में अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण हुई। उधर, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन (Chandigarh-Manali four lane) पर मंडी में ओट के बनाला के पास पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया। मंडी (Mandi) से सांसद कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया।

कंगना रनोट ने जताया दुख
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने कहा कि मंडी बनाला के पास हुए भीषण हादसे का समाचार अत्यंत दुखद है। पहाड़ धंसने से कई लोग और वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं। इसके कुछ ही घंटे बाद मंडी के DC ने कंगना रनोट के दावे को नकार दिया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
DC अपूर्व देवगन ने कहा- बनाला लैंडस्लाइड में किसी भी गाड़ी और व्यक्ति के चपेट में आने की एविडेंस नहीं है। नेशनल हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है। वहीं, चंबा में 4 दिन की भारी बारिश से होली बाजार को खतरा हो गया है। रावी नदी के तेज बहाव से बाजार के साथ निचले घरों के नीचे भूमि कटाव हो रहा है। इससे कई घर खतरे की जद में हैं।

मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं
कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति के ज्यादातर भागों में 3 दिन से मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। सड़कें, पानी और बिजली भी बंद है। इससे चंबा, मनाली और लाहौल-स्पीति में फंसे पर्यटकों के परिजन उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे। चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में 2 हजार से ज्यादा टूरिस्ट और मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं। यहां सड़कें बहाल होने का काम जारी है।
चंबा में बारिश से हुए नुकसान का अभी सही आकलन नहीं हो पाया है। डलहौजी के विधायक के अनुसार, अकेले उनके विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा घरों को बादल फटने से क्षति हुई है। भरमौर और चंबा विधानसभा में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सरकार ने भरमौर में फंसे 335 लोगों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें फंसे हुए श्रद्धालुओं के नाम और नंबर भी दिए गए हैं।

हाईवे और सड़के बंद
कुल्लू जिले के बंजार व मनाली सब डिवीजन में आज स्कूल बंद हैं। कुल्लू-मनाली को जोड़ने वाला चंडीगढ़-मनाली फोरलेन आज शाम तक बहाल हो सकता है। मंडी से कुल्लू तक बुधवार को सड़क छोटे वाहनों की बहाल कर दी गई थी। मगर रात में दोबारा लैंडस्लाइड से सड़क बंद हो गई।
इस बीच मौसम विभाग ने आज 5 जिले ऊना, हमीरपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी इन जिलों के अलावा कांगड़ा और बिलासपुर में यलो अलर्ट है।







