डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Rainfall Flood News Update: पंजाब (Punjab) के सात जिले बाढ़ (Flood in Punjab) की चेपट में है। इसके अलावा दरिया किनारे वाले गांवों में अलर्ट (Flood Alert) जारी किया गया है। अमृतसर (Amritsar) के अजनाला (Ajnala) में 25 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
इसी बीच हल्की राहत है कि राज्य में गुरुवार को बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इससे रावी नदी (Ravi River) में आए उफान से हल्की राहत मिल सकती है। रावी का जलस्तर लगातार बढ़ने से अमृतसर (Amritsar) के कुछ गांवों को खाली कराया गया है।

सीएम मान ने संभाला मोर्चा
प्रशासन ने आज सुबह ही इसकी घोषणा की। पंजाब (Punjab) सीएम भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) आज फिरोजपुर जाएंगे। वह इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। राहत केंद्रों में लाए गए लोगों से मुलाकात करेंगे। वहीं, सीएम द्वारा गठित मंत्रियों की कमेटी भी बाढ़ प्रभावित जिलों में जाएगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। प्रदेश के सभी 23 जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 30 अगस्त तक सभी स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

रावी-ब्यास और सतलुज का जलस्तर बढ़ा
रावी-ब्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले के 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं।
यहां NDRF, SDRF और सेना को रेस्क्यू में लगाया गया है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा (Kartarpur Sahib Gurudwara) परिसर में पानी भर गया है।






