डेली संवाद, चंडीगढ़। Guru Randhawa: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सिंगर गुरु रंधावा की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
2 सितंबर को अदालत में पेश के आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) जिले के कस्बा समराला की अदालत ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) को समन जारी किया है। उन्हें 2 सितंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
बता दे कि सिंगर रंधावा अपने नए गीत ‘सिरा’ को लेकर विवादों में घिर गए है। एडवोकेट गुरवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि समरला तहसील के बर्मा गांव के निवासी राजदीप सिंह मान ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि गायक ने अपने नए गाने ‘सिरा’ में एक आपत्तिजनक लाइन का इस्तेमाल किया है, जो है ‘जम्मेयां नु गुढ़ती च मिलदी अफीम ऐ’।
“गुढ़ती” शब्द का प्रयोग
उन्होंने बताया कि “गुढ़ती” शब्द का प्रयोग अपमानजनक है, क्योंकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में इस शब्द का विशेष महत्व है। एडवोकेट ढिल्लों ने बताया कि गायक को पहले एक कानूनी नोटिस भेजा गया था, जिसमें गीत को हटाने या उसके बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की गई थी।






