डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday Cancel: पंजाब (Punjab) में शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी रद्द होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रॉपर्टी टैक्स बिना किसी जुर्माने या ब्याज के जमा करवाने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है।
अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित
बता दे कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सभी संपत्ति मालिकों को वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना के तहत अंतिम अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है, जिसके तहत 31 अगस्त तक बिना किसी जुर्माने या ब्याज के संपत्ति कर का बकाया भुगतान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
सरकार ने स्पष्ट किया है कि OTS विंडो को 31 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। 1 सितंबर से शहरी स्थानीय निकाय उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर देंगे जिन्होंने इस योजना का लाभ नहीं उठाया है। जिसके चलते पंजाब के सभी सुविधा केंद्र शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे।






