डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Himachal Rainfall: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मूसलाधार बारिश जारी है। बता दे कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के भरमौर में बीते चार दिनों के दौरान 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है।
ऑक्सीजन की कमी
ये श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) पर निकले थे। मगर ऑक्सीजन की कमी और लैंडस्लाइड की चपेट में आने से इनको जान गंवानी पड़ी। इनमें 3 पंजाब के पठानकोट, 5 चंबा, 1 उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। 2 शवों का अभी पहचान होनी बाकी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
पंजाब के पठानकोट के अमन (18), रोहित (18) और गुरुदासपुर के अनमोल (26) की मौत 25 अगस्त को हुई। तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अमन को कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया था और गौरीकुंड में मौत हो गई, जबकि रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई है। वहीं अनमोल की मौत धंचो में हुई।






