PM Modi Abuse Case: सड़क पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर

Muskan Dogra
2 Min Read
BJP-Congress Clash

डेली संवाद, पटना। PM Modi Abuse Case: पटना में कांग्रेस मुख्यालय पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठिया चलाई। बीजेपी का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है।

PM मोदी को गाली देने का मामला

जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ करने की कोशिश की और पत्थरबाजी की। बता दे कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान PM मोदी को गाली देने के मामले में बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे।

BJP-Congress Clash
BJP-Congress Clash

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

वह राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पार्टी के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस दौरान कई गाड़ियों में भी तोडफ़ोड़ की गई है।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

बवाल के बाद पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। 30 मिनट चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *