डेली संवाद, टिहरी। Cloud burst in Uttarakhand News Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच एक बार फिर से बादल फटने की खबर है। टिहरी (Tehri) जिले के गेंवाली भिलंगना में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। सार्वजनिक/निजी संपत्ति की क्षति होने की संभावना है। राजस्व विभाग की टीम रवाना हो गई है।
टिहरी (Tehri) में हादसे की सूचना के बाद स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वेपकोस, पशु चिकित्सा टीम रिस्पांस हेतु रवाना किया गया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई जिलों में लगातार लैंड स्लाइड और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे राज्य में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है।

दो लोग लापता, कई जानवर दबे
तहसील देवाल के मोपाटा में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें 2 व्यक्ति तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल की सूचना प्राप्त है। इसके आवास भी गोशाला दबने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें लगभग 15 से 20 जानवर दबने की सूचना प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
मूसलाधार बारिश के चलते कालेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा आया जो लोगों के घरों में घुस गया, जेसीबी मशीन के द्वारा मलवा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। वहीं, जनपद चमोली में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है।

ये सड़कें हुईं अवरुद्ध
- नंदप्रयाग
- कमेड़ा
- भनेरपानी
- पागलनाला
- जिलासू के पास
- गुलाबकोटी
- चटवापीपल
सड़कें खोलने के लिए काम जारी
मार्ग खोलने हेतु संबंधित टीमें मौके पर कार्यरत हैं। पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध है कि बिना पुष्टि यात्रा पर न निकलें और पुलिस, प्रशासन द्वारा जारी समय-समय पर अपडेट का पालन करें।







