डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab Flood Alert: पंजाब (Punjab) में बाढ़ के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पंजाब (Punjab) के कई गांव पानी में डूब गए है और कई घर गए है। फंसे हुए लोगों को सेना की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
हुसैनीवाला पोस्ट बाढ़ की चपेट में
वहीं सतलुज नदी के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं। भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित हुसैनीवाला पोस्ट पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गई है। बॉर्डर पर भरा पानी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। हुसैनीवाला बार्डर पर रोज़ाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
बता दे कि पंजाब के 7 जिले, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला का सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर बाढ़ की चपेट में हैं। यहां के 250 से ज्यादा गांवों में 5 से 15 फीट तक पानी भरा हुआ है। पठानकोट में रावी के पानी से बचने के लिए लोग खुद बांध बनाने में जुटे हैं।

गांवों में घुसा पानी
सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और इसका असर सीमा से लगते इलाकों पर साफ़ दिखाई दे रहा है। खेतों और गांवों में पानी घुस चुका है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में पानी भर गया है और लोग ऊँचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।






