Punjab News: पंजाब स्कूलों में “उद्यमिता” को मुख्य विषय के रूप में शामिल करने वाला पहला राज्य बना

Daily Samvad
6 Min Read
Punjab becomes the first state to include Entrepreneurship as a core subject

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने कक्षा 11 के छात्रों के लिए ‘उद्यमिता’ को मुख्य विषय के रूप में पेश किया है। उद्यमिता को मुख्य विषय बनाने का उद्देश्य छात्रों में उद्यमशील मानसिकता को प्रोत्साहित करना है ताकि वे नौकरी खोजने वालों के बजाय रोजगार सृजन करने वाले बन सकें।

Former Delhi Deputy CM Sisodia Appointed Punjab In charge
Manish Sisodia 

मनीष सिसोदिया ने शुरुआत की

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू होने वाली इस महत्वपूर्ण पहल की आज पंजाब (Punjab) के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) और ‘आप’ के पंजाब प्रभारी श्री मनीष सिसोदिया ने शुरुआत की।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

यहाँ म्युनिसिपल भवन में आयोजित लॉन्च समारोह को संबोधित करते हुए श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है जिसने स्कूल शिक्षा में उद्यमिता को औपचारिक रूप से एक मुख्य विषय के रूप में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को नवाचारी, समस्या समाधानकर्ता और रोजगार सृजनकर्ता बनाया जा सकेगा।

यह पाठ्यक्रम अनुभव और व्यावहारिक शिक्षा पर आधारित

नए लॉन्च किए गए विषय की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह पाठ्यक्रम अनुभव और व्यावहारिक शिक्षा पर आधारित है।

इसके अंतर्गत छात्र टीमें बनाएंगे, व्यावसायिक विचार विकसित करेंगे, प्रोटोटाइप बनाएंगे, सीड फंडिंग की तैयारी करेंगे और बाज़ार में अपने उत्पादों/सेवाओं को लॉन्च करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इसमें छात्रों पर परीक्षा का कोई बोझ नहीं होगा, लिखित परीक्षाओं की बजाय स्कूल-आधारित मूल्यांकन होगा।

इस विषय के सालाना 18 पीरियड होंगे

मूल्यांकन में आत्म-मूल्यांकन, साथियों द्वारा मूल्यांकन और शिक्षक/मेंटॉर द्वारा मूल्यांकन शामिल होंगे, जो सीखने के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि इस विषय के सालाना 18 पीरियड (3 थ्योरी और 15 प्रोजेक्ट आधारित) होंगे, जिससे यह पाठ्यक्रम छात्रों पर बिना अतिरिक्त बोझ डाले रोचक शिक्षा सुनिश्चित करेगा।

इस पहल के आर्थिक प्रभाव को रेखांकित करते हुए श्री बैंस ने कहा कि राज्य के 3,840 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.68 लाख से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से यदि 10 प्रतिशत सफलता दर से छात्र-आधारित आर्थिक गतिविधि से सालाना 300-400 करोड़ रुपये कमाए जा सकते हैं। यह पहल स्थानीय मांग, रोजगार और सामुदायिक भागीदारी पैदा करेगी जिससे जमीनी स्तर पर आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

पंजाब सरकार युवाओं के सपनों पर विश्वास करती

श्री बैंस ने कहा, ‘मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अपने युवाओं के सपनों पर विश्वास करती है। इस पहल का उद्देश्य रचनात्मकता, समसामयिक सोच और समस्या-समाधान के कौशलों को बढ़ावा देना है तथा छात्रों को अवसरों की प्रतीक्षा करने की बजाय उन्हें अवसर सृजित करने के योग्य बनाना है।

हमारे कक्षाएं विचारों के इनक्यूबेटर बन जाएंगी और शिक्षक स्टार्टअप कोच के रूप में काम करेंगे जो छात्रों को नेता और रोजगार सृजनकर्ता बनने में मार्गदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों में नवाचार, निर्णय लेने और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करेगी जिससे सतत आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

1,927 स्कूलों के लगभग 1.8 लाख छात्रों को शामिल किया

श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह पहल नवंबर 2022 में पंजाब यंग एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम के अंतर्गत शुरू किए गए पंजाब बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की सफलता की कहानी में एक अहम मील का पत्थर है। उन्होंने बताया कि राज्य के 32 स्कूलों और 11,041 छात्रों से शुरू करके इस प्रोग्राम ने शानदार प्रगति की है और इसका विस्तार करते हुए 1,927 स्कूलों के लगभग 1.8 लाख छात्रों को शामिल किया गया है तथा राज्य भर में और अधिक छात्रों को शामिल करते हुए युवा उद्यमियों को सशक्त बनाना जारी रखा गया है।

इस दौरान श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस प्रमुख कोर्स की शुरुआत के साथ पंजाब सरकार की शिक्षा प्रणाली नवाचार और उद्यमिता के एक नए युग में प्रवेश कर जाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पंजाब पहला राज्य बनकर एक मिसाल कायम करेगा जहाँ स्कूल से पास होने वाला हर छात्र अपना उद्यम या कंपनी शुरू करने के लिए कौशल और व्यापक ज्ञान रखेगा।

ये रहे उपस्थित

उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे छात्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पद हासिल कर सकते हैं तो वे अपनी कंपनियाँ क्यों नहीं शुरू कर सकते?’ उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी दृष्टिकोण छात्रों को नौकरी खोजने वालों की बजाय नौकरी सृजनकर्ता बनने में सक्षम बनाएगा और उद्यमिता व आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करेगा।

इस समारोह के दौरान पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन श्री अमरपाल सिंह, बोर्ड के सचिव श्री गुरिंदर सिंह सोढ़ी और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षक भी उपस्थित थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *