डेली संवाद, पंजाब। Punjab Flood Alert: पंजाब (Punjab) के आठ जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और गांवों में लोग अभी भी फंसे हुए हैं। इन जिलों में अब तक करीब 16 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
पटियाला-संगरूर तक पहुँच सकता पानी
इस बीच, घग्गर नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद मोहाली, पटियाला, संगरूर और मानसा जिलों में चेतावनी जारी कर दी गई है। जानकारी मिली है कि सुखना झील से छोड़ा गया पानी आज शाम घग्गर नदी के रास्ते पटियाला-संगरूर पहुँच सकता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जिसके चलते नदी के आस-पास के गाँवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। जलस्तर बहुत ज़्यादा बताया जा रहा है। संगरूर के मूनक और खनौरी में हालात और बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा पटियाला के कई गाँवों पर भी ख़तरा मंडरा रहा है।

वहीं चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सुखना झील का जलस्तर फिर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यूटी प्रशासन ने सुखना झील के तीन फ्लड गेटों में से एक को 24 घंटे में दूसरी बार रात करीब 12 बजे खोल दिया।







