डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: हर दिन की भागदौड़ पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर निर्भर करती है। भारत में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट होती हैं।
जेब पर सीधा असर पड़ता
ये दरें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर पर निर्भर करती हैं। इसकी घोषणा देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) करती हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
तेल कंपनियों ने आज लखनऊ से लेकर बिहार की राजधानी पटना में भी तेल सस्ता कर दिया है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 94.51 रुपये लीटर बिक रहा है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर






