डेली संवाद, जालंधर। Punjab Flood Alert: पंजाब (Punjab) में बाढ़ के रूप में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान इससे प्रभावित बन्धुओं की सहायता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है। संघ के पंजाब प्रान्त संघचालक इकबाल सिंह ने स्वयंसेवकों से सेवा कार्यों में जुटने को कहा है।
गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई
स्वयंसेवकों के सेवावृत्ति के स्वभाव के चलते संघ के स्वयंसेवकों ने कई स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्यों के साथ-साथ सेवाकार्य भी शुरू कर दिए हैं। इकबाल सिंह ने बताया कि गुरदासपुर में स्वयंसेवकों ने कई ट्रालियों में सामान जिसमें, दूध, चीनी, घरेलू राशन, पीने का पानी व दवाईयां आदि 10 गांवों में पीडि़तों तक पहुंचाया है। इस इलाके में ऐसे गांवों में भी राहत सामग्री पहुंचाई है जहां अभी तक कोई पहुंचा नहीं है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
यहां स्वयंसेवक प्रशासन के साथ भी सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह कपूरथला जिले में स्वयंसेवक पूरी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को घरेलू सामान, ऑडोमास, मोमबत्तियां-माचिक, पेट की दवाईयां, ओआरएस व अन्य सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। मुकेरियां इलाके में स्वयंसेवकों ने भंगाला खण्ड के गांव हलेड, कोलिया, सिम्बली, मेहताबपुर में बाढ़ पीडि़तों की सहायता की।

मेहताबपुर के आसपास कई-कई फीट पानी भर गया था। पानी उतरने के बाद इलाके की साफ सफाई, स्वच्छता, लोगों की सहायता करने का काम स्वयंसेकों ने किया। इकबाल सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी जिन-जिन स्थानों पर बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है स्वयंसेवकों को समाज व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर काम करने, उनका यथासम्भव सहयोग करने को कहा गया है।






