Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी मेरिट में स्थान किया प्राप्त

Daily Samvad
2 Min Read
Students of St. Soldier College secured positions in University Merit

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए बी.एड सेमेस्टर 2 के परिणामों सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर (Jalandhar) के विद्यार्थियों में पलक ने यूनिवर्सिटी मेरिट में तीसरे स्थान पर और मनप्रीत कौर और ख़ुशी सरीन ने यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

Students of St. Soldier College secured positions in University Merit
Students of St. Soldier College secured positions in University Merit

चेयरपर्सन ने विद्यार्थियों को बधाई दी

चेयरमैन श्री अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता को बधाई दी। विद्यार्थियों में पलक ने 8.50 एसजीपीए प्राप्त कर पहला स्थान, पूजा और अनन्या भनोट ने 8.30 एसजीपीए प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, मंजीत कौर, रुपिंदर कौर, और कशिश शर्मा ने 8. 20 एसजीपीए प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

वहीं प्रियंका बजाज, गुरलीन कौर, सोनिका, रूचिका अग्रवाल, दीक्षा तुली, राधिका अग्रवाल, मंजीत कौर और दलजीत कौर ने 8.10 एसजीपीए, सुरभी कालरा और केशव अग्रवाल ने 8.00 एसजीपीए ले कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस मौके कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता ने बताया की इस बार फिर कॉलेज का नतीजा 100% रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *