Blast: फैक्ट्री में ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत, आसपास मचा हड़कंप

Daily Samvad
2 Min Read
Blast in Firecracker Factory Lucknow News Update

डेली संवाद, लखनऊ। Blast in Firecracker Factory Lucknow News Update: पटाखा फैक्ट्री (Blast in Firecracker Factory) में भयंकर ब्लास्ट हुआ है। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत की सूचना है। ब्लास्ट इतना भयंकार था कि इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर उच्चाधिकारी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?

लखनऊ (Lucknow) के कुर्सी रोड (Kursi Road) पर स्थित एक मकान में यह विस्फोट हुआ है। गुडंबा के बेहटा इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की सुबह विस्फोट हो गया। घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब छह लोगों की मौत हुई है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Blast in Firecracker Factory Lucknow News Update
Blast in Firecracker Factory Lucknow News Update

पुलिस की कई टीम मौके पर

हादसे के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। पुलिस की कई टीम मौके पर हैं। उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे आलम, आलम की पत्नी और उनके दो बेटों की मौत हुई है।

विस्फोट होने से छत भी ढह गई

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घायलों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। फैक्ट्री में विस्फोट होने से छत भी ढह गई है। अंदर मलबे में कई लोग फंसे हैं। उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। राज्य आपदा मोचन बल को भी सूचना दी गई है। राहत और बचाव कार्य में टीम लगी हैं।

 















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *