डेली संवाद, कपूरथला। Punjab Flood Kapurthala Live News Update: पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण ब्यास नदी (Beas) का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे कपूरथला (Kapurthala) के कई इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
हालत यह है कि कपूरथला (Kapurthala) के कई इलाके में जल स्तर डेंजर जोन तक पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है।

जलस्तर 2.35 लाख क्यूसेक तक पहुंचा
डिप्टी कमिश्नर (DC) अमित कुमार पांचाल (Amit Kumar Panchal IAS) ने बताया कि ब्यास नदी में पानी का स्तर 2.35 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कपूरथला (Kapurthala) जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। सेना (Army) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं।

हेल्पलाइन नंबर किया जारी
आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला कंट्रोल रूम के नंबर 62800-49331 और 01822-231990 हैं। सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन का बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 01828-222169 है। ये सभी नंबर 24 घंटे कार्यरत हैं।






