डेली संवाद, चंडीगढ़। War Against Drugs: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhgawant Mann) द्वारा राज्य से नशों के पूरी तरह ख़ात्मे के लिए चलाए जा रहे मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” के 183वें दिन पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज 324 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 68 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 46 FIR दर्ज की गईं।
5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया
इसके साथ ही, 183 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 27,787 हो गई है। इन छापेमारियों में गिरफ्तार तस्करों के कब्ज़े से 3.9 किलो हेरोइन, 2.5 किलो अफ़ीम, 962 नशीली गोलियाँ/कैप्सूल और 2 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस ज़िलों में एक साथ की गई।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, नशों के खिलाफ इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया गया है।

100 से अधिक टीमें पूरे राज्य में तैनात की
विवरण साझा करते हुए, विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 70 गज़टेड अधिकारियों की देखरेख में 900 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 100 से अधिक टीमें पूरे राज्य में तैनात की गईं। उन्होंने कहा कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 356 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जाँच की।
विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति- एन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी)- लागू की है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने ‘नशा छुड़ाओ अभियान’ के तहत आज 28 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास उपचार के लिए राज़ी किया।







