Holiday: पंजाब में 3 दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कालेज और युनिवर्सिटी

Daily Samvad
2 Min Read
Holiday News

डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday Punjab Flood News: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश और विभिन्न जिलों में आई बाढ़ को देखते हुए पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और कालेजों में 3 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दीं हैं। यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ, पंजाब (Punjab) के कई हिस्सों से ये शिकायतें सामने आ रही हैं कि कुछ निजी स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए छुट्टी के दौरान भी अपने शिक्षकों को जबरन स्कूल बुला रहे हैं।

Holiday News
Holiday News

आदेश न मानने वाले पर होगी कार्रवाई

उक्त संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से छुट्टी के आदेश दरकिनार अध्यापकों को स्कूल बुलाने वाले स्कूलों को साफ कर दिया है कि अब जिला प्रशासन एक्शन लेगा।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?

उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के बावजूद अगर किसी स्कूल द्वारा शिक्षकों को उपस्थित होने के लिए मजबूर किया जा रहा है, तो ऐसे मामलों में संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सख्त एक्शन लिया जाएगा

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा जारी इस सख्त रुख के बाद यह मामला अब उच्च स्तर पर पहुँच चुका है और शिकायतें सीधे उनके संज्ञान में लाई जा चुकी हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *