डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Flood in Punjab News Update: लगातार मूसलाधार बारिश से जालंधर (Jalandhar) शहर भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। शहर की सभी सड़कें और गलियां डूब गई हैं। मौसम विभाग (IMD) ने जालंधर समेत 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं, जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal IAS) अपनी टीम के साथ खुद फील्ड में राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। जालंधर में भारी बारिश के बीच कई इलाके में बिजली सप्लाई बंद हो गई है। निचले इलाके की कालोनियों में पानी भर गया। लोगों के घरों में पानी भरने से घरेलू जीचें खराब हो गई हैं।

8 जिलों में तूफान की चेतावनी
हिमाचल (Himachal) से सटे 8 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार तक तेज हवाएं चल सकती हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जालंधर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- पिछले 6 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है और कुछ जगहों पर बिजली की सप्लाई में भी बाधा आई है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रशासन के सभी विभागों की टीमें तैनात हो चुकी हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है या कोई आपातकालीन स्थिति है तो कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर फोन किया जा सकता है, हमारी टीमें तुरंत आपकी मदद के लिए पहुंच जाएंगी।

पंजाब के लिए फ्लैश अलर्ट जारी
पंजाब भर में बारिश व तूफान को लेकर 11.30 बजे तक फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। जिस अनुसार- खन्ना, पायल, लुधियाना ईस्ट, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, मोगा, शाहकोट, सुल्तानपुर लोधी, खडूर साहिब, रायकोट, जगराओं, लुधियाना वेस्ट, फगवाड़ा शामिल है।
इसके अलावा फिल्लौर, नकोदर, जालंधर-1, कपूरथला, जालंधर-2, बलाचौर, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर, बाबा बकाला, बटाला, भुलत्थ, दसूहा, मुकेरियां, गुरदासपुर में आंधी/बिजली के साथ भारी बारिश संभवना है।

यहां भी बारिश
लेहरा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, टप्पा, धूरी, मलेरकोटला, पतरा, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, डेरा बस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, बसी पठाना, खन्ना, पायल, चंडीगढ़, खरड़, लुधियाना ईस्ट, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, मोगा, शाहकोट में भी बारिश होगी।
सुल्तानपुर लोधी, खदूर साहिब, निहाल सिंहवाला, रायकोट, जगराओं, लुधियाना वेस्ट, कपूरथला, आनंदपुर साहिब, होशियारपुर, बाबा बकाला, बटाला, दसूहा, मुकेरियां, गुरदासपुर में सरदूलगढ़, बुडलाडा, लेहरा, मानसा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, टप्पा, मूनक, पतरां, तलवंडी साबो, मलोट, बठिंडा आंधी/बिजली के साथ मध्यम बारिश संभवना है।
इन इलाकें में बारिश
गिद्धड़बाहा, रामपुरा फूल, जैतो, मुक्तसर, जलालाबाद, बाघापुराना, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, शाहकोट, पट्टी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, निहाल सिंहवाला, बाबा बकाला, अमृतसर-2, अमृतसर-1, बटाला, अजनाला, डेरा बाबा नानक, दसूहा, मुकेरियां, गुरदासपुर, पठानकोट, धारकलां में हल्की बारिश की संभवना है।






