Jalandhar News: जालंधर में PSPCL के दो XEN के खिलाफ जांच शुरु, चेयरमैन ने गठित की SIT, एक्सईएन पर लगे हैं गंभीर आरोप

Daily Samvad
4 Min Read
PSPCL News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: PSPCL XEN Complaint in Jalandhar- पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के जालंधर स्थित दो अफसरों पर अनियमितिताओं का आऱोप लगा है। पीएसपीसीएल (PSPCL) के एक्सईएन अवतार सिंह और सनी बांगड़ा के खिलाफ पीएसपीसीएल (PSPCL) के चेयरमैन से शिकायत की गई थी, जिसके बाद इन दोनों एक्सईएन की कारगुजारी की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।

शिकायतकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने बताया कि पीएसपीसीएल (PSPCL) एक्सईएन अवतार सिंह पिछले 5 साल से कैंट डिवीजन में बतौर एक्सईएन काम कर रहे हैं, जबकि पीएसपीसीएल की पालिसी में 3 साल से ज्यादा की ड्यूटी एक स्थान पर नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अवतार सिंह पर कई तरह के वित्तीय अनियमितिता के आरोप हैं, एफआईआऱ और चार्जशीट भी है।

PSPCL News
PSPCL News

अवतार पर पहले भी FIR

करणप्रीत सिंह के मुताबिक एक्सईएन अवतार सिंह पर पहले भी एफआईआर दर्ज है। आरोप है कि एक्सईएन अवतार सिंह ने अपने ही महकमे यानि बिजली विभाग का सामान चोरी से बेच दिया। उस समय अवतार सिंह भोगपुर में तैनात थे, तब 36.49 लाख रुपए के सामान में हेराफेरी की गई थी। इसके अलावा अवतार सिंह के खिलाफ कई केस हैं।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?

जानकारी के मुताबिक एक्सईएन अवतार सिंह के खिलाफ एफआईआऱ चार्जशीट के बाद भी उसे पब्लिक डीलिंग जैसे काम में लगाया गया है। जबकि नियमानुसार ऐसे अफसर को पब्लिक डीलिंग का काम काज नहीं दिया जा सकता है। अवतार सिंह पर आरोप है कि इनकी अनदेखी से 26 नंबर ट्रांसफर खराब हो गया, जिससे विभाग को काफी नुकसान हुआ।

 

66 फुटी रोड पर सब स्टेशन कैसे लगा?

वहीं, शहर के 66 फुटी रोड पर बन रहे बिजली घर के सब स्टेशन को लेकर काफी विवाद रहा। आरोप है कि एक बड़े बिल्डर को लाभ पहुंचाने को लेकर एक्सईएन और अन्य अधिकारी ने लैंड ट्रांसफर करवाए बिना सब स्टेशन का काम शुरु करवा दिया। यहां लैंड को लेकर पंचायत और बिल्डर्स के बीच विवाद चल रहा था।

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर कैंट रेलवे स्टेशन के आगे एक होटल पर एक्सईएन ने मेहरबानी दिखाई है। जिस लैंड पर होटल बना है, उस के मालिकों से 3 करोड़ रुपए बिजली बिल वसूल करना था, लेकिन एक्सईएन ने बिजली बिल नहीं वसूल किया। उल्टे उस जगह पर बने होटल को नया बिजली कनेक्शन दे दिया। यही नहीं, इसके साथ बन रहे एक अन्य होटल को भी बिजली कनेक्शन दिया गया है।

 

डिफाल्टरों पर क्यों मेहरबान हैं बांगड़ा?

वहीं, एक्सईएन सनी बांगड़ा पर आरोप लगा है कि वे डिफाल्टरों के कनेक्शन नहीं काट रहे हैं। जिससे पीएसपीसीएल को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। एक्सईएन सनी बांगड़ा डिफाल्टरों पर आखिर इतने मेहरबान क्यों है, इसकी जांच की मांग की गई है। यही नहीं शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक्सईएन डिफाल्टरों पर कार्ऱवाई न कर के अपनी जेबें भर रहे हैं।

आरोप है कि इन दोनों एक्सईएन को पीएसपीसीएल के ही एक अफसर संरक्षण दे रहे हैं। उक्त अफसर की भी शिकायत भी पीएसपीसीएल के चेयरमैन से की गई है। शिकायत के बाद इसकी भी जांच शुरू हो गई है। आरोप है कि उक्त अफसर अवतार सिंह और सनी बांगड़ा के गलत कामों को संरक्षण दे रहे हैं।

इस संबंध में एक्सईएन अवतार सिंह और सनी बांगड़ा का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। अगर एक्सईएन अवतार सिंह और सनी बांगड़ा अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो वे डेली संवाद के WhatsApp नंबर 9888190945 पर अपना पक्ष दर्ज करवा सकते हैं।

 















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *