डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood Update: पंजाब (Punjab) में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं।
करण औजला ने मदद का किया ऐलान
इसी बीच पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) ने मदद का ऐलान किया है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वह हर संभव तरीके से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने फैन्स से भी अपील की कि वे आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उन्होंने कहा कि उनकी टीम पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि “हम खाने, कपड़े, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान पीड़ितों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान करण औजला कहा कि, जितना वह कर सकते है वह मदद कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।”







