PM Narendra Modi: कांग्रेस-RJD ने मेरी मां को गाली दी, यह देश की हर मां का अपमान- PM मोदी

Daily Samvad
4 Min Read
PM Narendra Modi

डेली संवाद, नई दिल्ली/पटना। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा, ‘बिहार में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि ‘बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मेरी मां को गाली दी गई। पीएम ने कहा, ‘इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा तो झेल पाऊं।’

Narendra Modi PM
Narendra Modi PM

मैं गरीब परिवार से हूं

प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही। वे बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के कार्यक्रम में जुड़े थे। 36 मिनट के संबोधन में पीएम ने कहा, ‘मैं गरीब परिवार से हूं। समाज और देश की सेवा में लगा हूं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने हर दिन हर क्षण अपने देश के लिए, देशवासियों के लिए मेहनत की। इसमें मेरी मां का आशीर्वाद, मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका थी। मुझे जन्म देने वाली मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था।’

मेरी मां जो दुनिया में नहीं, उन्हें गालियां दीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे आज इस बात की पीड़ा है। मां ने मुझे देश सेवा के लिए रवाना किया था। हर मां चाहती है कि बेटा बड़ा हो। मेरे लिए कुछ करे। मेरी मां ने ऐसा नहीं सोचा। उन्होंने मुझे आपके लिए भेजा।’

बारिश का मौसम आते ही मां घर को सही करवाती थी, ताकि छत ना टपके। मां बीमार हो फिर भी पता नहीं चलने देती थी। काम करती रहती थी। काम पर जाती थी।

Narendra Modi
Narendra Modi

मां का स्थान भगवान से पहले

मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर माना जाता है। बिहार के ही संस्कार हैं। माई के स्थान देवता से भी ऊपर होवेला। काही के आपन बाल बच्चा खातिर ऊ कोनो देवी नियर पोल पास के बड़ा करेली…माई के बिना कोनो जिंदगी ना बनप सकेला।’ ये गालियां करोड़ों माताओं-बहनों को दी गईं।

ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज इस पीड़ा को नहीं समझ सकते हैं। ये नामदार लोग सोने-चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। ये बिहार के लोग और सत्ता को अपनी विरासत समझते हैं। इन्हें लगता है कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए। आपने एक गरीब मां के बेटे को इस लायक बना दिया ये बात नामदारों को पच नहीं रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *