डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब पुलिस (Muktsar Sahib Police) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 अवैध हथियार और पांच अतिरिक्त मैगजीन बरामद की हैं। बरामद हथियारों में चार पिस्तौल (.32 बोर) और एक पिस्तौल (.30 बोर) शामिल है।

डीजीपी बोले- आरोपियों से पूछताछ जारी
पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने बताया है कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और संगठित अपराध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पुलिस को शक है कि आरोपी राज्य में आपराधिक नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। डीजीपी ने कहा कि आरोपियों द्वारा इन हथियारों का कहां इस्तेमाल किया जाना था, इस पर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मुक्तसर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।

पुलिस द्वारा रेड की गई और दोनों को दबोच लिया
आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त आरोपी लॉरेंस के किस हैंडलक के टच में थे। डीजीपी गौरव यादव ने कहा- मुक्तसर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी उनके एरिया में गतिविधि कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस द्वारा रेड की गई और दोनों को दबोच लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी हथियार बरामद हो सकते हैं।






