Punjab News: पंजाब में कुख्यात गैंग के साथी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Daily Samvad
2 Min Read
Two gangsters arrested in Muktsar Sahib

डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब पुलिस (Muktsar Sahib Police) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 अवैध हथियार और पांच अतिरिक्त मैगजीन बरामद की हैं। बरामद हथियारों में चार पिस्तौल (.32 बोर) और एक पिस्तौल (.30 बोर) शामिल है।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

डीजीपी बोले- आरोपियों से पूछताछ जारी

पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने बताया है कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और संगठित अपराध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

पुलिस को शक है कि आरोपी राज्य में आपराधिक नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। डीजीपी ने कहा कि आरोपियों द्वारा इन हथियारों का कहां इस्तेमाल किया जाना था, इस पर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मुक्तसर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Arrested
Arrested

पुलिस द्वारा रेड की गई और दोनों को दबोच लिया

आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त आरोपी लॉरेंस के किस हैंडलक के टच में थे। डीजीपी गौरव यादव ने कहा- मुक्तसर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी उनके एरिया में गतिविधि कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर तुरंत पुलिस द्वारा रेड की गई और दोनों को दबोच लिया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी हथियार बरामद हो सकते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *