Weather Rainfall: पंजाब-हरियाणा में बाढ़, हिमाचल-उत्तराखंड में सड़कें बंद, अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Daily Samvad
8 Min Read
Heavy Rainfall

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Rainfall Flood Update Punjab Haryana and Himachal: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर है। बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इन राज्यों के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे की अवधि में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। दिल्ली (Delhi) में भारी बारिश के कारण, यमुना नदी (Yamuna River) का जल स्तर काफी बढ़ गया है। शहर में जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई है।

Rekha Gupta, CM Delhi
Rekha Gupta, CM Delhi

दिल्ली में एडवाइजरी की गई

अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं और बाढ़ के जोखिम से निपटने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय लागू किए जा रहे हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, केंद्रीय जल आयोग (CWC) द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में 2 सितंबर 2025 को शाम 5:00 बजे से यमुना नदी पर बने पुल पर यातायात और सार्वजनिक आवाजाही बंद करने का निर्देश दिया है।

Flood Alert In Punjab
Flood Alert In Punjab

हरियाणा में बाढ़

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के कई इलाकों में फिर से बारिश हुई है, जहां उफनती नदियों ने बड़े भूभाग को जलमग्न कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में तेज बारिश हुई और बुधवार को भी राज्य में तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

अधिकारियों ने बताया कि अलर्ट जारी कर दिया गया है और जीले तथा पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद सहित कुछ अन्य जिलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हरियाणा सरकार ने सोमवार को सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को 5 सितंबर तक अपने मुख्यालयों पर रहने और कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

Punjab Flood Alert
Punjab Flood Alert

पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद

वहीं पंजाब (Punjab) के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर समेत कई जिलों के गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान जारी है।

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य भर में लगातार भारी बारिश के मद्देनजर सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 3 सितंबर तक बंद रखने की घोषणा की है। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने सभी मंत्रियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत और बचाव काम में जुटे हैं।

Weather Update
Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में बीते 24 घाटों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई है। जिसकी वजह से कई जिलों में जलभराव की समस्या हो गई है। इसके साथ ही यूपी में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हुई।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलगे दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Uttarakhand Flood News
Uttarakhand Flood News

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को भी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। जिसे लेकर सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। कई जगहों पर लैंड स्लाइड का खतरा भी है।

उत्तराखंड सरकार ने गौला बैराज में जलस्तर लगातार बढ़ने के बाद जनता को सावधान रहने और हल्द्वानी में गौला नदी के किनारे के इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी है। सरकार भारी बारिश की स्थिति पर नजर रख रही है।

Flood in Mandi Himachal Pradesh
Flood in Mandi Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, रेल सेवा स्थगित कर दी गई है। छह राष्ट्रीय राजमार्गों सहित एक हजार से ज्यादा सड़कें बंद कर दी गई हैं और स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

स्थानीय मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Heavy Rainfall Alert
Heavy Rainfall Alert

बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna) के अनुसार, बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में अगले दो दिनों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। नालंदा जिले के सिलाव में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।

दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक वर्षा के आसार हैं, जबकि अन्य भागों में सामान्य वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले सात दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं है।

Weather Update in Rain
Weather Update in Rain

जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कई हिस्सों में मंगलवार को भी तेज बारिश हुई, जिसके चलते कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात जाम हो गया। भारी बारिश के चलते माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा लगातार आठवें दिन भी स्थगित रही।

घाटी के कुछ हिस्सों में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में श्रीनगर, गंदेरबल और बडगाम के कई हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

जयपुर (Jaipur) स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच दिनों में राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आज भरतपुर, जयपुर, कोटा और शेखावाटी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

3 सितंबर से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। 3 से 5 सितंबर के बीच कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभागों में भी 5 से 7 सितंबर के बीच बारिश होने की संभावना है। राज्य के कुछ दक्षिणी हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *