डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) इस समय लगातार भारी बारिश से जूझ रहा है। बारिश के कारण राज्य की नदियाँ उफान पर हैं और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
30 लोगों की मौत
राज्य में बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारिश में कई ऐतिहासिक इमारतें और पुराने किले गिर गए है। लुधियाना (Ludhiana) शहर में भी भारी बारिश का असर साफ दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
मंगलवार को यहां प्रसिद्ध उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के मालिक आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी मकान अचानक ढह गया। बता दे कि यह मकान लुधियाना के मोहल्ला नौघरा में स्थित था और तीन मंजिला था।
काफी समय से पड़ा था खाली
बताया जा रहा है कि इमारत बहुत पुरानी थी और पतली ईंटों से बनी थी और काफी समय से खाली पड़ा था। बताया जाता है कि महिन्द्रा कंपनी के अधिकारी समय-समय पर इसकी देखभाल के लिए आते थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण दीवारें और नींव कमजोर हो गई थी।






