Punjab Flood: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कुक्कड़ गांव में बरसाती पानी से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी

Daily Samvad
3 Min Read
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कुक्कड़ गांव में बरसाती पानी से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी

डेली संवाद, जालंधर। Punjab Flood: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने बीते दिनों लगातार भारी बारिश के कारण चिट्टी वेईं में पानी का स्तर बढ़ने से प्रभावित कुकड़ गांव के परिवारों को आज राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी की सीनियर नेता राजविंदर कौर थियाड़ा भी मौजूद थी।

इस दौरान बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चिट्टी वेईं में पानी का स्तर बढ़ा है, जिसका असर वेईं के नजदीकी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर पड़ा है।

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कुक्कड़ गांव में बरसाती पानी से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कुक्कड़ गांव में बरसाती पानी से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी

मदद के लिए हरसंभव प्रयास

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इस मुश्किल समय में उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगी और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को आज जो राहत सामग्री वितरित की गई है, उसमें राशन और तिरपाल के अलावा अन्य जरूरी सामान शामिल है। उन्होंने लोगों को यह भी विश्वास दिलाया कि उनकी जरूरत के अनुसार पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा हर सुविधा समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

Mohinder Bhagat Minister Punjab
Mohinder Bhagat Minister Punjab

इलाकों का जायजा भी लिया

इसके बाद कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने चिट्टी वेईं में पानी के बहाव और पानी से प्रभावित इलाकों का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *