डेली संवाद, रामपुर। Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से इस समय क बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हिमाचल प्रदेश में चलती बस पर चट्टानें गिर गई है जिसमें 2 यात्री की मौत और 15 घायल हो गए है।
दो व्यक्ति की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिला के रामपुर (Rampur) में आज यात्रियों से भरी चलती प्राइवेट बस पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई। इससे दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
अचानक चट्टानें बस के अंदर आ जाने से सवारियों में चीखो पुकार मच गई। लोगों को संभलने का कतई मौका नहीं मिला। सूचना के अनुसार, HP-63A-1891 नंबर की प्राइवेट बस (विशाल ट्रैवल) रामपुर से शिमला की तरफ आ रही थी।
बस को तोड़ते हुए सवारियों के ऊपर गिरी चट्टानें
रामपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर बिथल के पास काली मिट्टी इलाके में दोपहर करीब 3 बजे पहाड़ी से चट्टानें बस पर गिर गई, जो बस की एक साइड को तोड़ते हुए अंदर बैठी सवारियों के ऊपर गिर गई। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।






