डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने आज शाहकोट (Shahkot) के गांव कैमवाला, बूटे दीया छन्ना और उमरेवाल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी।

पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़ी
इस मौके पर आप नेता पिंदर पंडोरी भी उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर पीड़ित परिवार तक पहुंच बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।






