डेली संवाद, गुरुग्राम। Haryana News: हरियाणा (Haryana) में गुरुग्राम (Gurugram) की क्राइम ब्रांच टीम ने नेपाल (Nepal) के एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया है। आरोपी फेसबुक पर अपना नाम बदलकर भारत में नेपाल मूल के घरेलू नौकरों के साथ दोस्ती कर चोरियों-लूटपाट को अंजाम देता था।
एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपी की पहचान नेपाल (Nepal) के जगत बहादुर (35) के रूप में हुई है। वह नेपाल के कैलाली जिले में टिकनपुर इलाके के वार्ड-9 का रहने वाला है।

एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगी
आरोपी चोरी करने बस से भारत आता था और वारदात के बाद चोरी के समान को टैक्सी में नेपाल ले जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से एक पिस्तौल, एक कारतूस, एक बैग, लोहा काटने का कटर, प्लास, पेचकस और घटनास्थल से खाली कारतूस किए बरामद किए हैं। उसके खिलाफ पंजाब और मुंबई में पहले से मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नेपाल मूल का एक व्यक्ति किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में वजीराबाद से ताऊ देवीलाल पार्क के पिछले वाले रास्ते पर घूम रहा है। बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे पुलिस टीम अपने पास उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरणों सहित बताए स्थान पर पहुंची और तो वहां एक व्यक्ति दिखाई दिया।

पैर में एक गोली लगी
पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, तो उसने गोली चला दी, जो सरकारी गाड़ी पर लगी। पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर आरोपी लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में एक गोली लगी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया और सेक्टर-10 अस्पताल में भर्ती करवाया।






