डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Flood News Update: भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Rinku) ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मेहतपुर के बाढ़ प्रभावित तीन गांवों के लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि हर संभव मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Rinku) ने बताया कि सतुलज (Satluj) दरिया पूरे उफान पर है, जिससे दरिया किनारे मेहतपुर के गांव खैरे मुश्तरका, गांव छोले और रायपुर गुज्जरां में खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए उन्होंने डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Dr. Himanshu Aggarwal) और आपदा राहत व बचाव कार्य में जुटे प्रशासनिक अफसरों को सूचित किया है।

सतलुज बांंध को सुरक्षित करने को कहा
पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने डीसी और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करते हुए मेहतपुर के इन तीन गांवों के पास सतलुज बांंध को सुरक्षित करने को कहा है। साथ ही उन्होंने ने तटबंध पर मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि वे उनकी हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।
इस मौके पर सुशील रिंकू के साथ राणा हरदीप, कमल नाहर, कमल हीर, शरणजीत सिंह साब, जरनैल सिंह कोहार, अश्वनी सहोता, टोनी अनेजा, सोनू सलाहनगर, केवल सिंह सरपंच, जसवीर सिंह झुगियां, गुरजीत सिंह सरपंच कायमवाला, बूटा सिंह भी मजूद थे।






