New GST Rates: जीएसटी रेट में बदलाव से आपको क्या होगा फायदा? यहां पढ़ें GST की नई रेट लिस्ट

Daily Samvad
7 Min Read
GST News

डेली संवाद, नई दिल्ली। New GST Rates: जीएसटी कौंसिल (GST Council) की मीटिंग में जीएसटी के दो स्लैब बनाने के बाद कई प्रोजैक्ट्स के रेट घटेंगे और कईयों के रेट महंगे हो सकते हैं। GST के अब सिर्फ दो स्लैब होंगे- 5% और 18%। नए बदलावों से दूध-घी, टीवी-एसी, कार-बाइक, इंश्योरेंस जैसी 5 कैटेगरी की जरूरतें सस्ती हो जाएंगी। हालांकि शौक और लग्जरी के लिए 40% का एक अन्य स्लैब रहेगा।

नई दिल्ली में GST काउंसिल (GST Council) की 56वीं मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने GST के 4 स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% को घटाकर 2 कर दिए। यानी अब दो स्लैब 5% और 18% होंगे। निर्मला सीतारमण ने 5 बड़ी बातें कहीं – आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे।

GST Council
GST Council

ये आईटम टैक्स फ्री होंगे

दूध, रोटी, पिज्जा ब्रेड, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी।

लग्जरी आइटम्स पर अब 28% की जगह 40% GST लगाया जाएगा। मध्यम और बड़ी कारें, 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस स्लैब में आएंगे। इन बदलावों का मकसद आम आदमी को राहत देना, छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करना और हानिकारक उत्पादों जैसे तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर उनके उपयोग को कम करना है।

तैयार माल पर कम टैक्स

GST 2.0 का मकसद टैक्स ढांचे को सरल बनाना, आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम करना, और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करना है। इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर तब होता है जब कच्चे माल पर GST की दर तैयार उत्पाद से ज्यादा होती है। इससे उत्पादन महंगा हो जाता है, क्योंकि निर्माता को कच्चे माल पर ज्यादा टैक्स देना पड़ता है, लेकिन तैयार माल पर कम टैक्स मिलता है।

जीएसटी (GST) के दो रेट होने पर 12 हजार का मोबाइल अब 10,800 रुपए में मिलेगा, यानी 1200 रुपए की बचत, क्योंकि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है। 10 हजार प्रीमियम वाले हेल्थ इंश्योरेंस या टर्म इंश्योरेंस पर अब सीधे 1800 की बचत होगी, क्योंकि इस पर 18% टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया गया है।

GST News
GST News

घर बनवाने में बचत

एसी खरीदने पर भी 1500 से 2500 रुपए बच सकते हैं, क्योंकि इस पर GST की दरें 28% से घटाकर 18% कर दी गई हैं। 32 इंच से ज्यादा बड़ी स्क्रीन वाली टीवी खरीदने पर भी 2500 से 3500 रुपए बच सकते हैं, क्योंकि इस पर भी GST दरें 28% से घटाकर 18% की गई हैं। सरकार ने सीमेंट और अन्य कंस्ट्रक्शन के सामान पर GST घटाया है, इससे 20 लाख का घर बनवाने पर करीब 50 हजार तक की बचत हो सकती है।

GST की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इकोनॉमिक एक्सपर्ट शरद कोहली के मुताबिक, ‘4 सितंबर से 22 सितंबर तक मार्केट में मंदी आने वाली है, क्योंकि अब लोग दीवाली के समय ही खरीदारी करेंगे, जब GST की कम दरें लागू हो जाएंगी। इन दिनों में मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को आपस में मिलकर अपना माल नए GST स्लैब पर सेट कर लेना चाहिए।’

Nirmala Sitharaman Minister of Corporate Affairs of India
Nirmala Sitharaman Minister of Corporate Affairs of India

85,000 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान

वित्त मंत्री ने माना कि रोजमर्रा के सामान पर टैक्स कम करने से शुरुआत में राजस्व पर असर पड़ सकता है। SBI रिसर्च के मुताबिक सालाना 85,000 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हो सकता है। लेकिन सीतारमण का कहना है कि खपत बढ़ने से लंबे समय में इसकी भरपाई हो जाएगी।

40% स्लैब में आने वाली वस्तुओं पर पहले 28% GST के साथ सेस लगता था। अब सेस हटाकर 40% GST लगा दिया गया है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि GST के 40% वाले स्लैब से सरकार अपने राजस्व की भरपाई करने की कोशिश करेगी।

12-18 से 5 या 0% टैक्स में शामिल होने वाली वस्तुएं

वस्तु मौजूदा कर नया कर
बालों का तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, टायलेट वाला साबुन, टूथ ब्रश, शेविंग क्रीम 18 5
बटर, घी, चीज और डेरी उत्पाद 12 5
पैकेज्ड नमकीन, भुजिया और मिक्स्चर 12 5
बर्तन 12 5
बच्चों के नैपकीन, क्लीनीकल डायपर्स 12 5
सिलाई मशीन और उसके पा‌र्ट्स 12 5
व्यक्तिगत स्वास्थ्य व जीवन बीमा 18 0
थर्मामीटर 18 5
मेडिकल ग्रेड आक्सीजन 12 5
ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्टि्रप्स 12 5
चश्मे 12 5
नक्शे, चार्ट, ग्लोब 12 0
पेंसिल, कटर और विभिन्न प्रकार के रंग 12 0
अभ्यास बुक और नोटबुक 12 0
रबड़ 5 0
ट्रैक्टर टायर और उपकरण 18 5
ड्रिप सिंचाई प्रणाली और फव्वारे 12 5
मिट्टी तैयार करने, जुताई, कटाई और मड़ाई के लिए कृषि, बागवानी या वानिकी मशीनी 12 5
ट्रैक्टर 12 5

28 से 18% स्लैब में आने वाली वस्तुएं

1200 सीसी तक की पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कार 28 18
1500 सीसी तक की डीजल, डीजल हाइब्रिड कारें 28 18
तिपहिया वाहन 28 18
350 सीसी इंजन क्षमता से कम की मोटरसाइकिल 28 18
वस्तु ढुलाई में होने वाले वाहन 28 18
एयरकंडीशनर 28 18
32 इंच से बड़े टेलीविजन (एलईडी व एलसीडी भी शामिल) 28 18
मॉनिटर और प्रोजेक्टर 28 18
बर्तन धोने की मशीन 28 18














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *