डेली संवाद, पंजाब। Punjab Flood Update: हिमाचल प्रदेश और जम्मू में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पंजाब (Punjab) में बाढ़ आ गई है जिसके चलते पंजाब के 23 जिलों के ज्यादातर गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है वहीं कई लोगों की मौत भी हो गई है।
पौंग बांध में पानी का स्तर बढ़ा
इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर पौंग बांध में पानी का स्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 1394.47 फीट तक पहुंचने पर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों ने बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इस कदम से ब्यास दरिया के किनारे बसे पंजाब के कई गांवों में फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि डैम की सुरक्षा को देखते हुए पौंग डैम से जलस्तर कम करने के लिए पानी अधिक छोड़ना आज से शुरू कर दिया है।






