Punjab Flood: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाके का किया दौरा, कहा- केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है

Daily Samvad
3 Min Read
Shivraj Singh Chauhan News Live

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Flood: भारी बारिश के कारण बाढ़ और आपदा की संकट से गुजर रहे पंजाब का आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जायजा लेने पहुंचे। अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अजनाला पहुंचे। यहां वह किसानों से मिले। किसानों ने उन्हें खराब हुई फसलों के बारे में बताया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) डेरा बाबा नानक एरिया में पहुंचे। इस दौरान वह ट्रैक्टर में सवार थे। ट्रैक्टर पंजाब (Punjab) भाजपा (BJP) प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) चला रहे थे। यहां केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ के पानी में उतरकर लोगों से बात की।

हर साल इलाकों में बाढ़ आती

कांग्रेस विधायक अरूणा चौधरी ने कहा कि हर साल इन इलाकों में बाढ़ आती है। तीन महीने के लिए इन इलाकों के लोगों को अस्थाई पुल हटा दिया जाता है। वहां पर आने-जाने कोई रह सकता। सन्नी दियोल ने एक करोड़ के क़रीब पैसा भेजा था, लेकिन पुल नहीं बन पाया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

इससे पहले केंद्रीय मंत्री से अमृतसर हवाई अड्‌डे पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मुलाकात की और 5 जिलों में नुकसान की रिपोर्ट सौंपी। इनमें अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और फिरोजपुर शामिल हैं।

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह

मोदी ने भेजा है

इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पंजाब भेजा है, ताकि वह जमीनी हालात का सीधा आकलन कर सकें। इसके बाद वह बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने रवाना हुए।

शिवराज ने कहा कि पंजाब हमेशा देश की सेवा में सबसे आगे रहा है। आज जब राज्य बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है, तब केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार पंजाब के साथ खड़ी है।

Shivraj Singh Chauhan News Live
Shivraj Singh Chauhan News Live

दो टीम पहले ही मुआयना कर रही है

कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र की दो टीमें पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं। ये टीमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *