डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में पिछले कई महीने से दूर रहे तीन हेड ड्राफ्ट्समैन को फिर से जालंधर का अतिरिक्त कार्यभार मिल गया। हालांकि इनका तबादला तो नहीं हुआ, लेकिन इन्हें जालंधर नगर निगम में दो दिन का अतिरिक्त काम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पंजाब (Punjab) सरकार ने आज नगर निगम (Municipal Corporation) के 6 अफसरों और मुलाजिमों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसमें नगर निगम बठिंडा (Municipal Corporation Bathinda) के हेड ड्राफ्ट्समैन सतीश कुमार, नगर निगम होशियारपुर (Municipal Corporation Hoshiarpur) के हेड ड्राफ्ट्समैन संजीव कुमार और नगर निगम कपूरथला (Municipal Corporation Kapurthala) के हेड ड्राफ्ट्समैन जोबनप्रीत को जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में दो दिन का अतिरिक्त काम सौंपा गया है।

इन महिला क्लर्कों को भी अतिरिक्त काम
इसके अलावा पटियाला नगर निगम (Municipal Corporation Patiala) की क्लर्क जसविंदर कौर, लुधियाना नगर निगम (Municipal Corporation Ludhiana) की क्लर्क आऱती और मोहाली नगर निगम (Municipal Corporation Mohali) की क्लर्क पिंकी रानी को भी अलग अलग नगर निगमों में काम सौंपा गया है।
पढ़ें सरकार का आदेश








