डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में आ गए है ।कई घर पानी में डूब गए है और कई लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है।
जालंधर में युवक बाढ़ के पानी में बहा
खबर है कि पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में एक युवक बाढ़ के पानी में बह गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के गांव लोहियां का युवक गुरप्रीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह बाढ़ के पानी में लापता हो गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह शुक्रवार को गांव चिट्टी वेई, खालेवाल पुल के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके बाढ़ के पानी में उतरा था। अचानक वह पानी के तेज बहाव में बह गया और उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
खोजने की कार्रवाई शुरू
वहीं युवक के लापता होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देश पर गुरप्रीत को खोजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एनडीआरएफ की टीम, गोताखोर और स्थानीय प्रशासन की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।






