डेली संवाद, महारष्ट्र। Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी CM और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) का महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा से बहस का वीडियो सामने आया है। इसमें वे महिला अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे हैं।
अवैध खनन रोकने पहुंची IPS
घटना 31 अगस्त को सोलापुर जिले के कुर्दु गांव की बताई जा रही है, जहां IPS मुरम का अवैध खनन रोकने पहुंची थीं। वीडियो में नजर आ रहा है कि सिविल ड्रेस में IPS अंजना कृष्णा हाथ में मोबाइल लिए खड़ी हुई हैं। उनके आस-पास कुछ लोग हैं। IPS की कॉल पर अजित पवार (Ajit Pawar) से बात चल रही है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
दावा है कि अजित पवार IPS को कार्रवाई रोकने का कह रहे हैं। ये मामला अवैध मुरम (रेत जैसी मिट्टी) खनन को लेकर है, जिसके खिलाफ कार्रवाई करने गईं अफसर को अजित पवार ने फोन पर कथित रूप से डांट लगाई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और लोग सवाल उठा रहे हैं।
वीडियो में साफ सुनाई देता है कि अजित पवार, बाबा जगताप के फोन पर DSP अंजना कृष्णा से बात कर रहे हैं। अंजना ने उनसे कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उपमुख्यमंत्री से बात कर रही हूं। कृपया मेरे नंबर पर सीधे कॉल करें।” इस बात पर अजित पवार भड़क गए।
#AjithKumar #AnjaliKrishna
Following a phone conversation in which DSP Anjali Krishna was unable to identify him, Deputy CM Ajit Pawar reprimanded the officer and subsequently initiated a video call to her https://t.co/QfDYj1SJpb
Source Credit: @KhaneAnkita pic.twitter.com/08rhQZ6UvY
— Pune News Hub (@Punenewshub) September 3, 2025
उन्होंने गुस्से में जवाब दिया, “एक मिनट, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा। मैं खुद बात कर रहा हूं और तू कह रही है सीधे कॉल करो? इतना डेरिंग हुआ है क्या?” इसके बाद अजित पवार ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल की, जिसमें उन्होंने अफसर को कार्रवाई रोकने के लिए कहा। अंजना ने सफाई दी कि उन्हें नहीं पता था कि वो अजित पवार से बात कर रही हैं।
NCP ने दिया स्पष्टीकरण
वहीं NCP ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा कि अजित पवार की बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, “अजित दादा ने सिर्फ कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अफसर को डांटा, उनका इरादा कार्रवाई रोकना नहीं था। वो कभी गैरकानूनी काम का समर्थन नहीं करते।”








