डेली संवाद, अमेरिका। Donald Trump India Tariff Controversy: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि उनके रूस (Russia) और भारत (India) से रिश्ते खत्म होते नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।
ट्रंप ने किया ट्विट
ट्रंप ने ट्विट कर लिखा, “लगता है हमने भारत और रूस को खो दिया है — और वो अब सबसे गहरे, सबसे अंधेरे चीन के साथ जा मिले हैं। खैर, ईश्वर करे उनकी जोड़ी लंबे समय तक चले और खूब फलती-फूलती रहे!” यह टिप्पणी उन्होंने इस सप्ताह चीन के तियांजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के बाद की।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग की एक तस्वीर भी साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, “लगता है हमने भारत और रूस को गहरे और अंधेरे चीन को सौंप दिया है। ईश्वर करें उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो।”
ट्रंप (Donald Trump) ने एससीओ समिट की तस्वीर शेयर करते हुए संकेत दिया है कि रूस (Russia) और भारत (India) के चीन (China) की तरफ जाने को वह अमेरिका (America) के साथ रिश्ते खत्म करने की तरह देख रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से की गई इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

भारत के खिलाफ अपनाया आक्रामक रुख
ट्रंप प्रशासन ने भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है। अमेरिकी सरकार ने बीते महीने भारत के सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव है। वहीं रूस के साथ यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर अमेरिका की तनातनी बढ़ हुई है। इस घटनाक्रम के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में चीन का दौरा किया है।






